Maruti Suzuki Grand Vitara पेश | डिजाईन, फीचर्स, इंजन, सेफ्टी | बुकिंग आज से शुरू

2022-07-20 1,412

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी को पेश कर दिया गया है, कंपनी ने इस एसयूवी को एक नए डिजाईन, ढेर सारे फीचर्स व दो इंजन विकल्प के साथ लाया है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में तीन गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है और ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ देश की सबसे अधिक माइलेज वाली बन गयी है। इसके साथ ही कंपनी ने सेफ्टी व कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखा है। अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें।

यहां पढ़े: https://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2022/maruti-suzuki-grand-vitara-unveiled-design-features-safety-engine-mileage-color-details-022329.html

#MarutiSuzukiGrandVitara #GrandVitara #SUV